Chamoli Zila Sehkari Bank Ltd

श्री सूर्य प्रकाश सिंह
श्री सूर्य प्रकाश सिंह
सचिव/महाप्रबंधक
चमोली जिला सहकारी बैंक लि0
प्रधान कार्यालय गोपेश्वर।

प्रदेश के ग्रामीण एवं सुदूर क्षेत्रों में निवास करने वाले निवासियों के आर्थिक विकास में सहकारिता का प्रमुख योगदान रहा है। चमोली जिला सहकारी बैंक लि0, प्रधान कार्यालय गोपेश्वर, चमोली की स्थापना 30 नवम्बर, 1961 में हुई, इस प्रकार बैंक अपने कार्यकाल के 57 वर्ष पूर्ण कर प्रगति की ओर बढ़ रहा है। वर्तमान में बैंक जनपद चमोली एवं रूद्रप्रयाग को पूर्ण अच्छादित किए हुए है, जिसमें बैंक की 34 शाखाऐं, जो कि पूर्ण रूप से सी0बी0एस0 हैं, कार्यरत् हैं। चमोली जिला सहकारी बैंक की ग्रामीण अंचलों, जहां अन्य बैंक आज तक नहीं पहँुच पाये हैं में 73 बहुदेशीय सहकारी समितियों के माध्यम से विगत कई वर्षों से वहां की निवासियों के जीवन स्तर को ऊँचा उठा रहा है। इस प्रगति के लिए बैंक संचालक मण्डल एवं बैंक कर्मचारीगण तथा जनपद के समस्त सहकारी बन्धुओं, जो कि सहकारिता में विश्वास रखते हैं के सतत् प्रयासों का ही प्रतिफल है।